Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

फर्जी इंस्पेक्टर बन वसूली कर रहा था BJYM का जिलाध्यक्ष, साथियों सहित गिरफ्तार

फर्जी इंस्पेक्टर बन वसूली कर रहा था BJYM का जिलाध्यक्ष, साथियों सहित गिरफ्तार
X
मध्य प्रदेश के नीमच जिले में भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह, भाजपा के एक पार्षद और उनके दो साथियों को पुलिस ने शराब के नशे में धौंस दिखाकर ट्रक चालकों से अवैध वसूली करने के आरोप में गिरफ्तार किया है.
जानकारी के अनुसार, भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह भीमावत ने हिंगोरिया के पास मंगलवार रात को एक डंपर को तलाशी के नाम पर रोक लिया. भूपेंद्र सिंह और उनके साथियों ने खुद को पुलिस और खनिज विभाग का इंस्पेक्टर बताते हुए ओवरलोड होने की बात पर रॉयल्टी के लिए ड्राइवर को धमकाया.
आरोप है कि भूपेंद्र सिंह ने चालान बनाने के नाम पर ड्राइवर और उसके साथी से 3500 रुपए रंगदारी वसूली ली और मौके से भाग निकले. ड्राइवर से सूचना मिलने पर ट्रक मालिक ने डायल 100 को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस की एक टीम ने नाकेबंदी कर कार में सवार सभी आरोपियों को धर दबोचा. आरोपियों में मनासा नगर पंचायत में भाजपा पार्षद गिरजा शंकर शर्मा भी शामिल हैं.
-ट्रक डबोक राजस्थान से खनिज लेकर रतलाम जा रहा था
-ड्राइवर डूंगाराम की रिपोर्ट पर भूपेंद्र सिंह भीमावत, सुनील गौड़, मोहित ग्वाला और गिरजा शंकर शर्मा के खिलाफ केस दर्ज
-आईपीसी की धारा 384 और 34 के तहत मामला दर्ज कर सभी आरोपी गिरफ्तार
हालांकि, पकड़े जाने के बाद युवा मोर्चा अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह भीमावत खुद को बेकसूर बता रहे हैं. भीमावत का कहना है कि उन्हें साजिश के तहत झूठे मामले में फंसाया गया है.
Next Story
Share it