Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

फेसबुक पर मासूम कैंसर पीड़ित के लिए लगायी गुहार सुनी अखिलेश ने

फेसबुक पर मासूम कैंसर पीड़ित के लिए लगायी गुहार सुनी अखिलेश ने
X
बरेली। कैंसर से जूझ रहे अपने दो साल के मासूम के लिए महिला ने मुख्यमंत्री से फेसबुक के जरिए मदद की गुहार की तो खुद अखिलेश यादव आगे आये और 6 लाख रुपए की आर्थिक मदद देने का ऐलान किया। महज दो साल के मासूम की मदद के लिए अखिलेश यादव ने छह लाख रुपए का चेक दिया है।
बरेली के लक्ष्मी नगर में लाल फाटक के बास रहने वाली सीमा चौरसिया ने फेसबुक पर मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से उनके बच्चे के लिए मदद की गुहार की थी। सीमा ने फेसबुक पर एक पोस्ट के जरिए लिखा था कि उनका दो साल का बेटा वंश ब्लड कैंसर से जूझ रहा है और वह 12 दिन पहले एसजीपीजीआई में भर्ती हुआ है।
हमने 1.50 लाख रुपए से अधिक पैसे इलाज में खर्च कर दिये हैं जोकि हमने लोगों से उधार लिये थे। लेकिन अभी तक इलाज शुरु नहीं हो सका है। सीमा ने बताया कि वह और उनके पति दोनों के पास बीएड की डिग्री है लेकिन वह दोनों बेरोजगार हैं, ऐसे में अपने बेटे का इलाज कराने में असमर्थ हैं। महिला ने फेसबुक पर अपने बेटे की तस्वीर व अस्पताल का सर्टिफिकेट भी साझा किया है जिसमें लिखा गया था कि कीमोथेरेपी के लिए छह लाख रुपए की जरूरत है। महिला के फेसबुक पोस्ट के बाद कई लोगों ने उसे सोशल मीडिया पर साझा करते हुए अखिलेश यादव से मदद की गुहार लगायी थी, जिसे आखिरकार मुख्यमंत्री ने मान लिया। इस पत्र को सीएम ऑफिस ने एसजीपीजीआई के डायरेक्टर को पत्र लिखा जिसमें वंश के इलाज के लिए छह लाख रुपए का चेक भी चस्पा किया गया था। पत्र में लिखा गया है कि अगर अतिरिक्त पैसा बचता है तो उसे वापस किया जाए।
Next Story
Share it