Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

योगी सरकार अखिलेश के किए गए कामों के बीच गोते खा रही : प्रीति चौबे

योगी सरकार अखिलेश के किए गए कामों के बीच गोते खा रही : प्रीति चौबे
X

आज योगी जी के सत्ता मे आने के बाद, पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव सरकार के समय की शुरू की गई सब योजनाओं की CBI जाँच की सिफारिश शुरू कर दी गई है,,,,

जहां एक्सप्रेसवे, रिवर फ्रंट सभी योजनाओं की जाँच करवाने का कार्य हो रहा है,,,,,,

वही अभी तक नई सरकार का काम सिर्फ़ अखिलेश के किए गए कामों के बीच गोते खा रहा है,,, और दुर्भावना की राजनीति खेली जा रही,,, योगी जी कहते थे क्राइम पर कंट्रोल नहीं है अखिलेश जी का,,,

आज सबसे बड़ा प्रश्न तो कानून व्यवस्था को लेकर योगी जी पर उठने लगे हैं,,, सबसे ज्यादा कानून की धज्जियां योगी जी के सरकार मे तोड़ी जा रही है,,,

कहा जा रहा था सब,, स्लॉटर हाउस बंद किए जाएंगे,,, आज सरकार उसे चलाने के नए प्रावधानों के साथ आदेश जारी कर देती है,,,,

योगी सरकार के 100 दिन पूरे होने के साथ 50% क्राइम बढ़ गया है,, सरकार से ये पूछना चाहती हूं,,, की कानून को लेकर कौन से नए प्रावधान बनाए गए अभी तक योगी जी बताए घूसखोरी रोकने के क्या कदम उठाए हैं,,,

कहां रुकी घूसखोरी बल्कि और बढ़ गई है,,,, अभी योगी जी हर जगह जातिवाद का झंडा गाड़ा गया है,,, बनारस, और गोरखपुर, मे बिजली 24 घंटे मिल रही है बाकी के शहरो को अनदेखा किया गया है,,, आज किसानो के आलू बर्बाद हो गए कोल्ड स्टोरेज से आलू नहीं निकाल पाया किसान किसान के लिए कोई ठोस नीति तक तैयार नहीं है,,,, किसानों को फ्री मे पशु टीकाकरण के लिए सरकारने बजट मे क्या दिया कुछ नहीं योगी जी बताए गाय के बछड़े कहां जाए क्या गाय के बछड़ो की सुरक्षा सुनिश्चित की सरकार ने क्या गौशाला की तरह बछड़ा शाला भी होना चाहिए,,,,

आज पिछड़ी जातियों ST, SC और अन्य पिछड़ी जातियों के लिए भी बजट मे कटौती की गई है,,,, अस्पतालों मे आज PAHC और CAHC मे कमी है जिला महिला अस्पतालों की अर्थव्यवस्था भी सही नहीं है,,, न नर्स न मरीजों को सही इलाज भी नहीं मिल पा रहा है प्रसव के लिए भी मरीजों को नीचे ही सुला दिया जाता है, स्टाफ नर्स का रवैया भी मरीजों के साथ सही नहीं होता,,,जहां अखिलेश सरकार मे दवा का पर्चा 10 की जगह 1 रुपया कर दिया गया था,,,, योगी सरकार यहां भी गरीब को अनदेखा किया है.... योगी सरकार मे बजट मे प्राकृतिक विप्तियो मे दिए जाने वाले बजट मे भी कटौती की गयी है,,, डेरी विकास, सड़क परिवहन, पर्यटन विकास, मे भी सरकार ने कम बजट दिया है,, वही पिछली अखिलेश सरकार मे हर थाने मे नई गाड़ियां मुहैया कराई गई थी,,,, SC, ST पिछड़े वर्ग को पिछली सरकार मे अधिक धन बजट दिया गया था,, इस सरकार मे पिछड़ो के लिए सिर्फ़ 288 करोड़ की यह बजट इन्सान विरोधी है बजट ऐसा की समझ मे ही नहीं किसे क्या मिला,,,, और उस पर भी सरकार की लापरवाही


Next Story
Share it