Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

राष्ट्रपति चुनाव पर बोले मुलायम सिंह यादव, 'मैं फिलहाल कुछ कह नहीं सकता'

राष्ट्रपति चुनाव पर बोले मुलायम सिंह यादव, मैं फिलहाल कुछ कह नहीं सकता
X
लखनऊ: समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव ने आज कहा कि कश्मीर के हालात से निपटने के लिए सेना को पूरी छूट दी जानी चाहिए. मुलायम ने ऐशबाग ईदगाह में कहा, "कश्मीर के हालात से निपटने और शांति बनाए रखने और अलगाववादियों से सख्ती से निपटने के लिए सेना को पूरी छूट मिलनी चाहिए."
राष्ट्रपति चुनाव के बारे में मुलायम ने कहा, "मैं फिलहाल इस बारे में कुछ नहीं कहना चाहता." मुलायम से पहले उनके बेटे एसपी अध्यक्ष अखिलेश यादव भी ईदगाह पहुंचे थे. मुलायम और अखिलेश पड़ोसी हैं लेकिन पार्टी की कमान छीने जाने के बाद से दोनों के बीच बातचीत बंद है.
अखिलेश ने भी केन्द्र को सलाह दी है कि वह कश्मीर के हालात संभाले. उन्होंने ईद के मौके पर ईदगाह में यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की गैर मौजूदगी पर सवाल उठाया. ईद के मौके पर यहां मुख्यमंत्री आते रहे हैं. राज्यपाल राम नाईक और उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा भी ईदगाह पहुंचे और मुसलमानों को ईद की बधाई दी.
Next Story
Share it