Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

सीतापुर की बेटी ने कहा- दुर्भाग्यपूर्ण है कि हम यूपी के निवासी हैं

सीतापुर की बेटी ने कहा- दुर्भाग्यपूर्ण है कि हम यूपी के निवासी हैं
X
सीतापुर ट्रिपल मर्डर केस में पुलिस अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं कर सकी है. जिले में व्यापारियों का विरोध प्रदर्शन लगातार जारी है.

इस बीच पिता, मां और भाई को एक साथ खोने वाली डॉक्टर और इंजीनियर बेटियों शिवानी और ऋचा ने डॉक्टर और इंजीनियर बनने के अपने सपने को छोड़कर पिता की दाल की दुकान संभाल ली है.

दोनों बहनें किस दर्द से गुजर रही हैं, इसका दर्द शिवानी की एक फेसबुक पोस्ट पढ़कर आंका जा सकता है. 11 जून को शिवानी ने फेसबुक पर सीएम आॅफिस पीएम आॅफिस को टैग करते हुए ये पोस्ट लिखी है.

उन्होंने लिखा है कि मेरे और मेरे परिवार के लिए दुर्भाग्यपूर्ण है कि हम उत्तर प्रदेश के निवासी हैं. जहां अपराध आम बात है. 6 जून को मेरे पूरे परिवार को मार दिया गया, केवल मैं और मेरी बहन ही बचे. अब इस दुख के साथ ही हमें पूरी जिंदगी जीनी है.

उस रात मेरे पिता दुकान से घर वापस आ रहे थे. बदमाशों ने उनका पीछा घर तक किया. उसके बाद उन्होंने मेरे निर्दोष माता-पिता और इकलौते भाई की निर्मम हत्या कर दी. मेरे मां और भाई आज जिंदा होते अगर पुलिस ने समय रहते मदद की होती. पुलिस और एंबुलेंस के लिए कई बार ​फोन किए गए लेकिन कोई सहायता नहीं पहुंची.


Next Story
Share it