Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

रिश्वत लेते एक लेखपाल रंगे हाथ गिरफ्तार

रिश्वत लेते एक लेखपाल रंगे हाथ गिरफ्तार
X
गोण्डा।(वासुदेव यादव ) जिले मे भ्रष्टाचार रुकने का नाम नहीं ले रहा है।अच्छे पदों पर रहकर अच्छा वेतन पाने वाले कर्मी पीड़ितों को रिश्वत लेने के लिए करते है परेशान।रिश्वत पाने के बाद ही सही कार्यो को अंजाम देते है। ऐसा ही एक मामला जिले के सबसे बदनाम तहसील तरबगंज के एक लेखपाल से तंग आकर एक पीड़ित ने एंटीकरेप्शन टीम से मिलकर भ्रष्ट लेखपाल को रंगे हाथ पकड़ाने के लिये रणनीति बनाई, फिर टीम के निर्देशन में रिश्वत देते गिरफ्तार करा दिया।
एंटी करप्शन ब्यूरो की लखनऊ गोरखपुर-फैजाबाद की एक संयुक्त टीम ने उमरी बेगमगंज थाना प्रांगगड़ में ₹5000 घूस लेते हुए पकवान गांव के लेखपाल साधु शरण सिंह को रंगे हाथ गिरफ्तार किया।

टीम का नेतृत्व कर रहे ऐ सी ओ एंटी करप्शन श्रीमती मिथिलेश दीक्षित ने बताया कि वादी संदीप कुमार मौर्या पुत्र विश्वनाथ मौर्या निवासी निरंजन तिवारी पुरवा ग्रामसभा पकवान गांव थाना उमरी बेगमगंज में एक भ्रष्टाचार से संबंधित शिकायत दी थी ।जिसमें यह बताया गया था कि लेखपाल चकरोड की पैमाइश के लिए घूस मांग रहा है। इस संबंध में टीम ने 3 दिन तक लेखपाल के मोबाइल फोन को सर्विलांस पर रखकर वादी से लगातार बातचीत कराई गई। जिसमें यह स्पष्ट हुआ कि लेखपाल वास्तव में ग्राम सभा के चकरोड खाली कराने के लिए रुपए मांग रहा है। अतः इस प्रकरण को संज्ञान में लेते हुए डी एम जेबी सिंह से अनुमति प्राप्त की गई तथा उनके निर्देश पर कलेक्ट्रेट के दो कर्मचारी संदीप तिवारी, अनिल पाठक को गवाह के रूप में भेजा गया । तदुपरांत थाना उमरी बेगम गंज में वादी द्वारा लेखपाल को बुलाया गया। यहां पर वादी द्वारा लेखपाल को ₹5000 की रिश्वत दी गई। लेखपाल ने जैसे ही जेब में रुपए रखा वैसे ही एंटी करप्शन ब्यूरो ने धरदबोचा लिया। इस टीम में श्री मिथिलेश दीक्षित के अलावा अशोक कुमार सिंह स्पेक्टर फैजाबाद आरके सिंह इंस्पेक्टर फैजाबाद बब्बन यादव प्रभारी टीम निरीक्षक गोरखपुर तथा धर्मेंद्र यादव निरीक्षक गोरखपुर आर के सिंह इस्पेक्टर फैजाबाद की पूरी टीम पूरे दल बल के साथ इस ऑपरेशन को अंजाम दिया।
थाना अध्यक्ष दुर्गेश कुमार सिंह ने बताया की डिप्टी एसपी मिथिलेश दीक्षित के रिपोर्ट के आधार पर लेखपाल साधु शरण सिंह के ऊपर7/13(1)D,13(2)का मुकदमा दर्ज किया गया है।
Next Story
Share it