Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

"प्रगतिशील ताक़तों की एकता और वामपंथी-समाजवादियों के बीच वृहद सहयोग"

प्रगतिशील ताक़तों की एकता और वामपंथी-समाजवादियों के बीच वृहद सहयोग
X

समाजवादी साहित्य न्यास की ओर से 1 मई, 2017 को दिवंगत मधु लिमये का 95वां जन्मदिन विशेष

मधु लिमये एक सच्चे सोशलिस्ट नेता थे। वैसे तो वह महाराष्ट्र के थे लेकिन समाजवादी आंदोलन में उनके योगदानों के फलस्वरूप ही उनकी पूरे भारत में पहचान थी। इसी पहचान के फलस्वरूप व पहली बार बिहार के मुंगेर लोकसभा सीट से सांसद निर्वाचित घोषित किए गए थे।

1 मई, 2017, प्रसिद्ध स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, समाजवादी नेता और सांसद, दिवंगत मधु लिमये का 95वां जन्मदिन है। समाजवादी साहित्य न्यास, नई दिल्ली के तत्वावधान में इस बार मधुजी का जन्मदिन "प्रगतिशील ताक़तों की एकता और वामपंथी-समाजवादियों के बीच वृहद सहयोग" के रूप में मनाने का प्रस्ताव है। देश के जाने माने इतिहासकार पद्मभूषण प्रो. इरफ़ान हबीब इस कार्यक्रम का उद्घाटन करने के लिए सहमत हुए हैं। यह कार्यक्रम स्पीकर हॉल, कांस्टिट्यूशन क्लब, रफी मार्ग, नई दिल्ली, 110001 पर शाम 3 बजे से 6 बजे तक होगा। कई प्रमुख राजनीतिक दलों के नेता जैसे श्री शरद यादव (जेडीयू), श्री दिग्विजय सिंह (कांग्रेस), श्री सीताराम येचुरी (सीपीएम) प्रो. डीपी त्रिपाठी, (एनसीपी), श्री अतुल कुमार अंजान (सीपीआई), श्री कमल मोरारका (एसजेपी), श्री रघु ठाकुर (एलएसपी), कुंवर दानिश अली (जेडीएस), श्री प्रेम सिंह (सोशलिस्ट पार्टी), इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए सहमत हुए हैं। आपसे आग्रह है की इस कार्यक्रम में शामिल होकर धर्मनिरपेक्ष ताक़तों को मज़बूत करें जो वक़्त की ज़रूरत है। आयोजन समिति: के.सी. त्यागी, अजय सिंह, संतोष भारतीय, प्रो. राजकुमार जैन, प्रो. आनंद कुमार, रमाशंकर सिंह, रविंद्र मनचंदा, रवि नायर, विजय प्रताप, अनुराग चतुर्वेदी, जयशंकर गुप्त, अरविन्द मोहन, डॉ सुनीलम्, क़ुरबान अली, विनीत: समाजवादी साहित्य न्यास, नरेन्द्र निकेतन, आई पी इस्टेट,आई.टी.ओ, नई दिल्ली. फ़ोन 011-23713330/63 मनोज 09968433239

Next Story
Share it