Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

कश्मकश में ठाकरे, गायकवाड़ को सस्पेंड करें या न करें

कश्मकश में ठाकरे, गायकवाड़ को सस्पेंड करें या न करें
X
शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे इन दिनों एक फैसले को लेकर अजीब सी दुविधा में हैं। वह यह नहीं समझ पा रहे हैं कि एयर इंडिया (AI) के स्टाफ से मारपीट करने वाले शिवसेना के सांसद रविंद्र गायकवाड़ को सस्पेंड करें या न करें।

शुक्रवार को पार्टी के एक वरिष्ठ कार्यकर्ता ने कहा कि अगर उद्धव जी गायकवाड़ को पार्टी से सस्पेंड करते हैं और उनसे अपनी लोकसभा की सीट से इस्तीफा देने को कहते हैं तो इससे वे शिवसैनिक नाराज हो जाएंगे जो सड़क पर हिंसा करने को शिवसेना की संस्कृति मानते हैं। दूसरी ओर, अगर ठाकरे गायकवाड़ को बिना सजा दिए छोड़ देते हैं तो इससे पूरे देश को पार्टी के बारे में गलत संदेश जाएगा।

अपने सांसद से स्पष्टीकरण मांगने के ठाकरे के रुख को देखते हुए यह कहा जा सकता है कि मातोश्री से सभी सैनिकों को यह संदेश जा सकता है कि वे अपना तरीका बदलें। शिवसेना के अध्यक्ष ने पार्टी सचिव और राज्य सभा सांसद अनिल देसाई से गायकवाड़ के मामले में पूरी जांच करने को कहा है।


एक पार्टी कार्यकर्ता ने बताया,'जब देसाई उद्धव जी को घटना के बारे में बताएंगे तब गायकवाड़ को मातोश्री में बुलाया जाएगा। गायकवाड़ को पार्टी छोड़ने या सांसद का पद छोड़ने के अलावा अब कोई विकल्प नहीं है।

AI स्टाफ के साथ दुर्व्यवहार के मामले में दिल्ली पुलिस गायकवाड़ पर केस भी दर्ज कर चुकी है। AI और उसके पीड़ित कर्मचारी ने गुरुवार को ही शिवसेना सांसद के खिलाफ शिकायत दर्ज करा दी थी। दिल्ली पुलिस ने कानूनी राय लेने के बाद शुक्रवार शाम को IPC की धारा 308 और 355 के तहत गायकवाड़ पर केस दर्ज कर लिया।

FIA के बयान के मुताबिक सांसद फिलहाल AI के साथ-साथ किसी प्राइवेट कंपनी के प्लेन में भी यात्रा नहीं कर पाएंगे। इंडियन कमर्शल पायलट असोसिएशन ने भी चेतावनी दी है कि वह अपने सदस्यों को इस बात का निर्देश दे सकती है कि उस विमान को न उड़ाएं, जिस पर गायकवाड़ सवार हों। असोसिएशन ने कहा है कि गायकवाड़ अपनी हरकत के लिए बिना शर्त माफी मांगें। शिवसेना के मंत्री एकनाथ शिंदे और रामदास कदम ने भी कहा कि गायकवाड़ को हिंसा करने की जरूरत नहीं थी।
Next Story
Share it