Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

नफरत का दूसरा वीडियो वायरल, आरोपी रिहान अरेस्ट, पहासू में तनाव को माहौल

नफरत का दूसरा वीडियो वायरल, आरोपी रिहान अरेस्ट, पहासू में तनाव को माहौल
X
आपत्तिजनक वीडियो के माध्यम से गंगा-जमुनी संस्कृति को बिगाड़ने का नापाक प्रयास करने वाले रिहान को पुलिस ने बुलंदशहर रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी कोर्ट में सरेंडर करने की फिराक में था। इससे पहले सुबह के समय रिहान का नफरत का एक और वीडियो वायरल होने से पहासू में फिर से तनाव की स्थिति बन गई। इसके मद्देनजर पुलिस ने पहासू कस्बे को छावनी में तब्दील कर दिया।
पहासू पुलिस ने रिहान को मंगलवार दोपहर रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार किया और आनन-फानन में कोर्ट में पेश कर दिया। कोर्ट ने आरोपी को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। पुलिस अब अगले कुछ दिनों में रिहान को पूछताछ के लिए रिमांड पर लिए जाने की बात कह रही है। एसएसपी सोनिया सिंह ने बताया कि 25 फरवरी 2017 की दोपहर पहासू के मोहल्ला पठान टोला निवासी रिहान पुत्र इब्बन द्वारा सोशल नेटवर्किंग साइट व्हाट्सएप पर एक आपत्तिजनक वीडियो अपलोड किया गया था।
एक मिनट 52 सेकेंड के इस वीडियो में एक समुदाय के खिलाफ अश्लील, आपत्तिजनक और धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाली बातें कही गईं थी। पुलिस ने आईटी एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज की थी। एसएसपी ने बताया कि जांच में पुलिस को पता चला कि रिहान हैदराबाद में रहकर दरी बेचने का काम करता है। हैदराबाद में ही वह अपने अन्य दोस्तों के साथ किराए पर कमरा लेकर रहता है। रिहान ने हैदराबाद से ही आपत्तिजनक वीडियो वायरल किया था। मंगलवार दोपहर रिहान ने एक और वीडियो वायरल कर सनसनी फैला दी थी।
वीडियो में रिहान एक युवक की गर्दन में चाकू रखकर एक समुदाय के खिलाफ गलत बयानबाजी कराता नजर आ रहा था। एसएसपी ने बताया कि पुलिस आंध्र प्रदेश में प्रत्येक संभावित स्थानों पर लगातार दबिशें दे रही थी। मंगलवार दोपहर 12 बजे सूचना मिली कि रिहान आंध्र प्रदेश के नदिहाल से बुलंदशहर रेलवे स्टेशन पर आ गया है।
वह अपने परिजनों का इंतजार कर रहा है। टीम ने घेरकर रिहान को पकड़ लिया। पूछताछ में रिहान ने बताया कि वीडियो वायरल होने के बाद काफी डर गया था। तब से वह कोर्ट में सरेंडर करने की फिराक में था। एसएसपी सोनिया सिंह ने बताया कि रिहान की जान को खतरा होने के चलते प्रेसवार्ता नहीं की गई।
Next Story
Share it