Janta Ki Awaz
राज्य

अब लखनऊ में होगा दुबई जैसा मॉल

अब लखनऊ में होगा दुबई जैसा मॉल
X

देश में सबसे बड़ा मॉल बनाने वाली मूलरूप से दुबई की कंपनी लूलू ग्रुप अब लखनऊ में निवेश कर रही है। सुल्तानपुर रोड पर कंपनी एक मेगा-कॉमर्शियल हब बनाने की तैयारी में है।

इसके लिए सुशांत गोल्फ सिटी में शहीद पथ के किनारे जगह का चयन भी हो गया है। इस शॉपिंग मॉल कम फाइव स्टार होटल का निर्माण हो सके, इसके लिए एलडीए से गोल्फ सिटी के ले-आउट में बदलाव के लिए अनुमति मांगी है।

यह प्रस्ताव बुधवार को होने वाली एलडीए की बोर्ड बैठक में रखा जाएगा। बोर्ड बैठक के एजेंडा में शामिल हो रही मेगा-कॉमर्शियल हब की योजना में करीब 1000 करोड़ रुपये का निवेश लूलू ग्रुप कर रहा है।

लूलू ग्रुप ने अंसल ग्रुप से शहीद पथ के किनारे के चार भूखंड की जमीन के लिए अनुबंध किया है। यह जमीन कॉमर्शियल टावर बनाने के लिए पहले किसी दूसरी कंपनियों को दिए जा चुके हैं।

अब इन कंपनियों को दूसरी लोकेशन की जगह दी गई है। इन सभी टावर को मिलाकर एक कॉमर्शियल हब दुबई की कंपनी बनाएगी।
ले-आउट में आए बदलाव के प्रस्ताव के मुताबिक, एल शेप में बनने वाले इस कॉमर्शियल हब में शॉपिंग मॉल, फाइव स्टार होटल और कन्वेंशन सेंटर का निर्माण होना है।

देश के सबसे बडे़ शॉपिंग मॉल में से होगा एक

करीब पांच एकड़ में बनने वाले इस कॉमर्शियल हब के लिए दावा किया जा रहा है कि यह देश के सबसे बडे़ शॉपिंग मॉल में से एक होगा। अभी तक इस कंपनी ने कोच्ची में सबसे बड़ा मॉल बनाया है।

बोर्ड बैठक में एक और प्रस्ताव 24 मीटर की सड़क पर आवासीय भूखंडों पर कॉमर्शियल की अनुमति देने के लिए आएगा। इस प्रस्ताव के मुताबिक, 24 मीटर या इससे अधिक सड़क की चौड़ाई होने पर लोगों की आपत्ति व सुझाव की जरूरत नहीं होगी।

इससे करीब 40 नेताओं, ब्यूरोक्रेट व बिजनेस घरानों के लोगों को सीधे तौर पर फायदा होना है। सचिव अरूण कुमार ने बताया कि 10 अगस्त को बोर्ड बैठक बुलाई गई है। प्रस्ताव के साथ सभी सदस्यों को सूचना भी भिजवाई जा रही है। बैठक का समय अभी तय नहीं है।

Next Story
Share it