Janta Ki Awaz
दिल्ली NCR

'घूसख़ोरी कांड' से ध्यान हटाने के लिए रचा गया."EVM डेमो का खेल?

घूसख़ोरी कांड से ध्यान हटाने के लिए रचा गया.EVM डेमो का खेल?
X
कैशकांड को लेकर कपिल मिश्रा के आरोपों में घिरे केजरीवाल को बचाने के लिए विधानसभा में आम आदमी पार्टी ने ईवीएम में छेड़छाड़ के मुद्दे पर चर्चा शुरू की. नेता विपक्ष और बीजेपी विधायक विजेंद्र गुप्ता ने जब लैंड डील में घोटाले का मामला उठाकर सदन में सचिव को दस्तावेज सौंपने की कोशिश की तो स्पीकर ने मार्शल बुलाकर उन्हें दिनभर के लिए निकाल दिया.
झटके में केजरीवाल ने ईवीएम के डेमो का खेल दिखाकर बहस का रुख ही मोड़ दिया.
दिल्ली विधानसभा में ईवीएम को लेकर आम आदमी पार्टी विधायक अलका लांबा ने चर्चा की शुरुआत की और कहा कि ईवीएम पर जब सवाल उठ रहे हैं तो जांच होनी चाहिए. चुनाव आयोग को इस मामले में निष्पक्ष जांच करानी चाहिए. अलका लांबा ने कहा कि जनता को ईवीएम के बारे में जानने का हक है. हम मानते हैं कि जनता ने जिसे वोट दिया उसे नहीं पहुंचा. जेनरेशन-1 के मशीनों से वोट कराए गए. इसमें टैंपरिंग संभव है. चुनाव आयोग बताए कि जेनरेशन-2 के मशीन मौजूद थे तो जेनरेशन-1 के मशीन से वोट क्यों कराए गए?
Next Story
Share it