Janta Ki Awaz
राष्ट्रीय

समय पर लॉकडाउन और बेहतर मैनेजमेंट के कारण भारत में हुई सबसे कम मौतें

समय पर लॉकडाउन और बेहतर मैनेजमेंट के कारण भारत में हुई सबसे कम मौतें
X

नई दिल्‍ली, एएनआइ। कोरोना वायरस के प्रसार और लॉकडाउन की स्थिति को लेकर मंगलवार को गृह और स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय की संयुक्‍त प्रेस कांफ्रेंस हुई। इस मौके पर स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के संयुक्‍त सचिव लव अग्रवाल ने कहा कि कोरोना वायरस से अब तक कुल 60,490 मरीज ठीक हो चुके हैं। रिकवरी दर में सुधार जारी है और वर्तमान में यह 41.61फीसद है। पहले लॉकडाउन में रिकवरी दर 7.1 फीसद थी, दूसरे में 11.42 फीसद, तीसरे लॉकडाउन में 26.59 फीसद थी और अब चौथे चरण में 41.61% है। भारत में मृत्यु दर दुनिया के अन्‍य देशों से सबसे कम है, यह अब 2.87 फीसद है। यह 15 अप्रैल को 3.3 फीसद थी और अब घटकर 2.87 फीसद हो गई है। जबकि दुनिया की मृत्‍युदर 6.45 फीसद है।

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के महानिदेशक बलराम भार्गव ने कहा कि पिछले कुछ महीनों में टेस्‍ट बढ़ गए हैं। देश में प्रतिदिन 1.1 लाख नमूनों का टेस्‍ट किया जाता है। उन्‍होंने कहा कि प्रयोगशालाओं, पारियों, आरटी-पीसीआर मशीनों और जनशक्ति की संख्या में वृद्धि करके क्षमता में वृद्धि हुई है। कोरोना टेस्‍ट के लिए आज तक भारत में 612 लैब काम कर रही हैं। इसमें 430 लैब आइसीएमआर द्वारा संचालित और 182 लैब निजी क्षेत्र द्वारा संचालित हैं।

स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के मुताबिक, दुनिया में प्रति लाख जनसंख्या पर 4.4 मौतें हुई हैं, जबकि भारत में प्रति लाख जनसंख्या पर 0.3 मौतें हुई हैं, जो दुनिया में सबसे कम है। यह लॉकडाउन, समय पर पहचान और COVID19 के मामलों के प्रबंधन के कारण हुआ है। बलराम भार्गव ने कहा कि मृत्‍यु दर के संदर्भ में हमने आश्चर्यजनक रूप से भारत में कम पाया है, जो बहुत अच्छा है। इस पर कई परिकल्पनाएं हैं, लेकिन हम किसी भी कारक पर स्पष्ट रूप से कुछ नहीं कह सकते हैं। आशा है कि यह आगे भी जारी रहेगा।

उन्‍होंने आगे कहा कि COVID19 के लिए बहुत सारी दवाओं का पुनर्भुगतान किया जा रहा है। इस दवा एचसीक्‍यू (HCQ) के जैविक व्यवहार्यता, इन-विट्रो डेटा और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए, हमने इसे सख्त चिकित्सकीय देखरेख में लेने की सिफारिश की है। इस जोखिम का लाभ उठाने के आधार पर हमने पाया कि स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को उपयोग करने से संभवतः हमें अपने इनकार नहीं करना चाहिए।

स्वास्थ्य एंव परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार, मंगलवार को देश में कोरोना वायरस के 6,535 नए मामले आए और 146 लोगों की मौत हुई है। अब कोरेाना के कुल मामले 1,45,380 हुए हैं। अब तक 4167 लोगों की की मौत हुई है। फिलहाल देश में 80,722 सक्रिय केस हैं और 60,490 लोग ठीक हो चुके हैं।

Next Story
Share it