Janta Ki Awaz
राष्ट्रीय

लॉ फर्म में छापा, मिले 13 करोड़ रुपए, 2 करोड़ के नए नोट

लॉ फर्म में  छापा, मिले 13 करोड़ रुपए, 2 करोड़ के नए नोट
X
साउथ दिल्ली के ग्रेटर कैलाश इलाके से 13 करोड़ रुपए जब्त किए गए हैं। इनमें 2 करोड़ रुपए 2000 के नए नोटों में थे। यह पैसा एक लॉ फर्म से मिले हैं। घर किसी वकील का बताया जा रहा है जिसका नाम टंडन है। बताया गया कि शनिवार (10 दिसंबर) को रात 10.30 बजे के करीब दिल्ली पुलिस ने छापा मारा था। वहां उन्हें 13.56 करोड़ रुपए मिले। सारे पैसे अलमारी और सूटकेस में छिपाकर रखे गए थे। रेड क्राइम ब्रांच ने मारी थी। पुलिस ने बताया कि इस मामले में और छापे भी मारे जाएंगे। जिस वक्त पुलिस छापा मारने के लिए पहुंची थी उस वक्त घर के ज्यादातर कमरे बंद थे और घर में सिर्फ केयरटेकर मौजूद था। दो महीने पहले टंडन के घर इनकम टैक्स विभाग ने भी खोजबीन की थी। उस वक्त टंडन के पास से 19 करोड़ रुपए के कागजात मिले थे।
इससे पहले शनिवार को ही ऐसे ही और मामले भी सामने आए थे। कर्नाटक में हवाला कारोबारी के यहां से इनकम टैक्स विभाग ने 5.7 करोड़ रुपए के 2000 रुपए नए नोट रिकवर किए थे।
Next Story
Share it