Janta Ki Awaz
राष्ट्रीय

NIA ने केरल से रियास अबू बकर को किया गिरफ्तार, किया चौंकाने वाला खुलासा

NIA ने केरल से रियास अबू बकर को किया गिरफ्तार, किया चौंकाने वाला खुलासा
X

नई दिल्ली: कासरगोड़ आईएस मॉड्यूल मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने रियास अबू बकर नाम के शख्स को आतंकी साजिश रचने के आरोप में गिरफ्तार किया है। अबू बकर को कल यानि मंगलवार को कोच्चि की अदालत के समक्ष पेश किया जाएगा। एनआईए की पूछताछ में अबू बकर ने खुलासा किया कि वह फरार चल रहे एक अन्य आरोपी अब्दुल राशिद अब्दुल्ला के साथ पिछले काफी समय से ऑनलाइन संपर्क में था। उसकी एक क्लिप सोशल मीडिया में वायरल हुई थी जो दूसरों को भारत में आतंकी हमलों के लिए उकसाता था।

पूछताछ में अबू बकर ने खुलासा किया है कि वह वालपट्टनम आईएसआईएस केस मामले के आरोपी अब्दुल कय्यूम के साथ भी ऑनलाइन संपर्क में था, जो इस समय सीरिया में है। इस पूछताछ में कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं। अबू बकर ने बताया कि वह श्रीलंका में हुए आतंकी हमलों के आरोपी जाहरान हाशिम के भाषण और वीडियो सुनता था। यहीं नहीं वह जाकिर नाईक के भाषण भी सुनता था। अबू बकर ने स्वीकार किया कि वह केरल में आत्मघाती करना चाहता था।

एनआईए को पहले से ही इस बात सूचना मिल गई थी कि चार लोगों, अब्दुल राशिद, अशफाक माजिद, अब्दुल कय्यूम जैसे कई आरोपियों के संपर्क में था जो पहले से ही अफगानिस्तान और सीरिया में रह रहे हैं। एनआईए ने रविवार को केरल में पलक्कड और कासरगोड़ सहित तीन जगहों पर छापेमारी की और आईएसआईएस के साथ संबंधों और आतंकी योजनाओं को लेकर पूछताछ की।

केरल के कासरगोड़ और पलक्कड़ जिले से 2016 में कम से कम 15 युवक गायब हो गए थे जो बाद में अफगानिस्तान और सीरिया में आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) में शामिल हो गए थे। इन लापता हुए युवकों में से दो ने ईद के दौरान अपने माता-पिता के पास वॉट्सऐप पर संदेश भेजा थाजिसमें लिखा था, 'हम आईएस में शामिल हो गए हैं और वापस नहीं आएंगे। यहां रूहानी माहौल है। आप भी यहां आ जाएं।'

Next Story
Share it