Janta Ki Awaz
राष्ट्रीय

जैश-ए-मोहम्मद के एक मॉड्यूल का पर्दाफाश, चार आतंकी गिरफ्तार

जैश-ए-मोहम्मद के एक मॉड्यूल का पर्दाफाश, चार आतंकी गिरफ्तार
X

दक्षिणी कश्मीर के अवंतीपोरा में पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है। इनकी गिरफ्तारी से जैश-ए-मोहम्मद के एक मॉड्यूल का पर्दाफाश हुआ है। पुलिस का दावा है कि पकड़े गए आरोपी पुलवामा जिले के त्राल और अवंतीपोरा इलाकों में विभिन्न आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने में शामिल थे।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि त्राल के अमलर के रहने वाले मुर्तजा को एक इनपुट के आधार पर दबोचा गया। इसके पास से एक चाइनीज पिस्टल, दो मैगजीन और पिस्टल के आठ राउंड बरामद हुए। उन्होंने बताया कि मुर्तजा और आकिब त्राल और अवंतीपोरा इलाके में ऑपरेट करने वाले जैश के आतंकियों के संपर्क में आए। इनका नेतृत्व एक विदेशी आतंकी खालिद भाई कर रहा था। ये दोनों इलाके में सक्रिय जैश के आतंकियों की हर तरह से मदद करते थे। इसी ग्रुप ने नौपोरा त्राल में एक स्थानीय नसीर अहमद के ऊपर हमला किया था, जिसमें नसीर गंभीर रूप से घायल हो गया था।

इतना ही नहीं इन दोनों ने जैश कमांडर खालिद भाई और उमर भाई के इशारे पर मार्च 2019 में आईईडी बनाने वाले विस्फोटक और अन्य सामग्री का प्रबंध भी किया था। उनके कहने पर त्राल-लारियाल रोड पर सुरक्षा बलों को निशाना बनाने के लिए उसे प्लांट भी किया था। अधिकारी ने बताया कि बनाई गई आईईडी को अमलर नौपोरा में आकिब के घर के पास स्थित सरकारी स्कूल के नजदीक रखा गया था, लेकिन 2 मार्च की रात को भारी बारिश और बिजली गरजने के चलते आईईडी मैकेनिज्म में हुए शॉर्ट सर्किट से वह फट गई।

पुलिस के अनुसार मुर्तजा ने अपने एक साथी के साथ मिलकर 3 मार्च को अवंतीपोरा के डीएसपी आपरेशन्स के घर पर ग्रेनेड दागा था और ये ग्रेनेड उन्हें इसी आतंकी ग्रुप के आतंकियों द्वारा दिया गया था। पुलिस अधिकारे बताया कि हमलों को अंजाम देने के अलावा मुर्तजा और आकिब स्थानीय युवाओं को आतंकी संगठनों में शामिल होने के लिए प्रोत्साहित करते थे। अप्रैल महीने में इन लोगों ने त्राल के जुविस्तान और निगींपोरा के दो युवाओं को आतंकवाद की राह में धकेला।

गौरतलब है कि पुलिस के अनुसार गदली खाल अवंतिपोरा का इरफानुल हक भी इसी आतंकी ग्रुप के संपर्क में आया और उसे ग्रेनेड भी मुहैया करवाए गए। इरफान द्वारा सीआरपीएफ कैंप अवंतीपोरा पर ग्रनेड दागा गया। वह कई व्हाट्स ग्रुप चलाता था और इनमें वह जिहाद से संबंधित चीजें साझा करता था ताकि युवाओं को आतंकवाद की ओर आकर्षित किया जा सके। इन ग्रप्स में कुछ नंबर देश के बाहर के भी थे।

Next Story
Share it