Janta Ki Awaz
राष्ट्रीय

आतंकी संगठन आइएस के बांग्ला पोस्टर में लिखा 'जल्द आ रहा हूं'

आतंकी संगठन आइएस के बांग्ला पोस्टर में लिखा जल्द आ रहा हूं
X

कोलकाता। श्रीलंका में आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (आइएस) द्वारा सीरियल ब्लास्ट के बाद बांग्ला भाषा में एक पोस्टर से पश्चिम बंगाल में हाई अलर्ट घोषित किया गया है। एक प्रमुख बांग्ला दैनिक के मुताबिक बांग्ला भाषा में जारी पोस्टर में लिखा है 'शीघ्रई आसछी (जल्द ही आ रहा हूं) इंशाअल्लाह'।

विगत गुरुवार को आइएस की मददगार टेलीग्राम चैनेल की ओर से उक्त पोस्टर जारी किया गया, जिसमें 'मारसलात' का एक लोगो भी था, जो आइएस की सहयोगी शाखा है। बांग्ला में पोस्टर का मतलब बंगाल या बांग्लादेश भी हो सकता है। लेकिन हालात की गंभीरता को देखते हुए अलर्ट जारी कर दिया गया है।

हाल के वर्षो पर गौर करें, तो बांग्लादेश के साथ ही भारत में भी आइएस के सक्रिय होने के संकेत मिले थे। इसका प्रत्यक्ष उदाहरण साल 2014 में दिखा। जब बर्धमान रेलवे स्टेशन से मोहम्मद नसीरूद्दीन नामक युवक को गिरफ्तार किया गया। नसीरूद्दीन बंगाल के वीरभूम जिले का निवासी है, जिसे खागड़ागढ़ में हुए बम विस्फोट कांड में संलिप्तता के संदेह में गिरफ्तार किया गया था।

तब जांच हुई, तो पता चला कि नसीरूद्दीन तमिलनाडु में काफी समय तक छिपा था और आतंकी संगठन जेएमबी से संपर्क में था। जेएमबी का आइएसआइएस से रिश्ते जगजाहिर हैं। यही कारण है कि बांग्ला पोस्टर के बाद राज्य में हाई अलर्ट घोषित किया गया है।

Next Story
Share it