Janta Ki Awaz
राष्ट्रीय

अपोलो ने जारी किया जयललिता का हेल्थ बुलेटिन, कहा- अभी भी हालत नाजुक

अपोलो ने जारी किया जयललिता का हेल्थ बुलेटिन, कहा- अभी भी हालत नाजुक
X
लंबे समय से बीमार चल रहीं तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता की हालत गंभीर बनी हुई है. जयललिता को अचानक रविवार की शाम को दिल का दौरा पड़ा. विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम की निगरानी में चेन्नई के अपोलो अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है. जयललिता को सीसीयू में एक्सट्रा कॉरपोरियल मेमब्रेन हार्ट असिस्टेंस डिवाइस पर रखा गया है. एम्स से भी डॉक्टरों की टीम चेन्नई के लिए रवाना हो गई है. लंदन से डॉ रिचर्ड बील से ओपोलो के डॉक्टरों ने सलाह ली है.

इस बीच तमिलनाडु के लिए कर्नाटक स्टेट रोड ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन की बस सेवा रोकी गई है. तिरुवन्नामलाई के पास बस पर पथराव की घटना सामने आई है. साथ ही चेन्नई में ट्रैफिक पुलिस ने अपोलो हॉस्पिटल जाने वाले रास्ते को बंद किया है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने कहा कि हम लगातार अस्पताल के संपर्क में हैं. एम्स से 4-5 डॉक्टरों की एक टीम चेन्नई भेजी जाएगी. पार्टी प्रवक्ता सीआर सरस्वती ने बताया कि जयललिता की सोमवार सुबह दो बजे से चार बजे के बीच एनजियोप्लास्टी की गई है.

हाई अलर्ट पर फोर्स
जेपी नड्डा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जयललिता की हालत के बारे में जानकारी दी है. केंद्रीय गृह राज्य मंत्री किरण रिजिजू ने कहा कि जब भी राज्य सरकार को लगेगा कि वो कानून व्यवस्था को संभालने में सक्षम नहीं हैं तो केंद्र उनकी मदद को तैयार है. हम खुद फोर्स नहीं भेज सकते, जब तक कि मांग नहीं की जाती. वहीं नेल्लोर जिले के सीमावर्ती क्षेत्रों में धारा 144 लगा दी गई है. केरल-तमिलनाडु सीमा के निकट सुरक्षा बढ़ा दी गई है. स्थानीय पुलिस थानों को हाई अलर्ट पर रखा गया है. बंगलुरु के संवेदनशील क्षेत्रों में भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है.
Next Story
Share it