Janta Ki Awaz
राष्ट्रीय

देश से आज 40वीं बार 'मन की बात' करेंगे प्रधानमंत्री

देश से आज 40वीं बार मन की बात करेंगे प्रधानमंत्री
X
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मासिक रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' का अगला प्रसारण आज होगा. मन की बात कार्यक्रम का यह 40वां संस्करण है.
कार्यक्रम का प्रसारण आकाशवाणी और अन्य रेडियो चैनलों पर सुबह 11 बजे किया जाएगा. गौरतलब है कि मोदी इस कार्यक्रम के जरिये विभिन्न मुद्दों पर अपनी राय रखते हैं. इसके अलावा डीडी नेशनल, डीडी न्यूज सहित अन्य चैनलों पर भी इसका प्रसारण होगा. मन की बात के पिछले यानी 39वें संस्करण में प्रधानमंत्री ने कहा कि समाज के हर वर्ग को गंदगी को दूर करके बापू के सपने को साकार करना होगा.
पिछले संस्करण में पीएम मोदी ने तीन तलाक बिल पर भी अपनी राय रखी थी. उन्होंने कहा था, ''सालों की लंबी लड़ाई के बाद मुस्लिम महिलाओं को तीन तलाक़ से मुक्ति पाने रास्ता मिला है.'' पीएम मोदी ने कहा है कि नया भारत जातिवाद और सांप्रदायवाद से मुक्त हो.
Next Story
Share it