Janta Ki Awaz
राष्ट्रीय

GES 2017: समिट में हिस्सा लेने के लिए भारत आईं डोनाल्ड ट्रंप की बेटी इवांका

GES 2017: समिट में हिस्सा लेने के लिए भारत आईं डोनाल्ड ट्रंप की बेटी इवांका
X
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की बेटी इवांका ट्रंप ग्लोबल इकोनॉमिक समिट (जीईएस 2017) में हिस्सा लेने के लिए भारत पहुंच चुकी है। भारत और अमेरिका मिलकर इस समिट का आयोजन कर रहे हैं और आंध्र प्रदेश की राजधानी हैदराबाद में यह समिट हो रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज इस समिट का उद्घाटन करेंगे।
10 से ज्यादा देश लेंगे हिस्सा
नीति आयोग के सीईओ अमिताभ कांत ने अमेरिकी राजदूत केनिथ जस्टर के साथ सोमवार को एक संयुक्त प्रेसवार्ता में बताया कि केंद्रीय मंत्री सुषमा स्वराज, निर्मला सीतारमण और सुरेश प्रभु भी इस समिट में हिस्सा लेंगे। उन्होंने बताया कि उद्घाटन के बाद इवांका और रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण एक परिचर्चा में हिस्सा लेंगी। इसमें महिला उद्यमियों के लिए अवसर बनाने पर चर्चा की जाएगी। इस समिट में अफगानिस्तान, सऊदी अरब और इस्राइल समेत 10 से ज्यादा देशों का प्रतिनिधित्व उनके महिला प्रतिनिधिमंडल द्वारा किया जाएगा। इस समिट का थीम 'महिला प्रथम, सबकी समृद्धि' है। यह जीईएस की पहली ऐसी बैठक होगी जिसमें प्रतिभागी महिलाओं का बहुमत (52.5 प्रतिशत) होने की संभावना है।
Next Story
Share it