Janta Ki Awaz
राष्ट्रीय

मोर्चा संभालने को तैयार PM मोदी सहित 50 मंत्री, 'मन की बात चाय के साथ' शुरू होगा अभियान

मोर्चा संभालने को तैयार PM मोदी सहित 50 मंत्री, मन की बात चाय के साथ शुरू होगा अभियान
X
गुजरात चुनाव की तारीख के नजदीक आते ही भाजपा के स्टार प्रचारक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चुनावी अभियान की तारीखों का भी एलान हो गया है। विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए मोदी 27 नवंबर से अपना चुनावी बिगुल बजाएंगे। सौराष्ट्र और दक्षिणी गुजरात के अलग-अलग हिस्सों में 27 और 29 नवंबर को वे आठ रैलियों को संबोधित करेंगे।
गुजरात भाजपा के प्रभारी भुपेंदर यादव ने कहा कि 27 नवंबर की सुबह को मोदी कच्छ जिले के भुज में लोगों को संबोधित करेंगे। इसके बाद वे राजकोट जिले के जसदान, अमरेली जिले के धारी और सुरत जिले के कामरेज में रैलियां करेंगे। वहीं 29 नवंबर को मोदी सोमनाथ के पास मोर्बी और प्राची गांवों, भावनगर के पालिटाना और दक्षिणी गुजरात के नवसारी में रैलियां करेंगे।
यादव ने कहा कि हर रैली इस प्रकार से आयोजित की जा रही है जिससे उसमें पांच से छह अन्य विधानसभाओं के लोग भी आ सकें। गुजरात विधानसभा की 182 सीटों पर दो चरणों में चुनाव होने हैं। पहले चरण का चुनाव जहां 9 दिसंबर वहीं दूसरे चरण का चुनाव 14 दिसंबर को होगा।
पहले चरण में सौराष्ट्र और दक्षिणी गुजरात के 89 सीटों पर चुनाव होंगे जबकि बाकी के 93 सीटों पर दूसरे चरण में वोट पड़ेंगे जिसमें मध्य और उत्तरी क्षेत्र आते हैं। गुजरात चुनाव के नतीजे हिमाचल प्रदेश के साथ 18 दिसंबर को जारी होंगे।
मिशन गुजरात में 'मन की बात चाय के साथ' शुरू होगा भाजपा का अभियान
कांग्रेस यूथ विंग द्वारा प्रधानमंत्री पर बनाए गए मीम शेयर करने के बाद गरमाए विवाद पर गुजरात में भाजपा कार्यकर्ता 26 नवंबर को लगभग सभी 50 हजार बूथों पर 'मन की बात-चाय के साथ' कार्यक्रम का आयोजन करेंगे।
कार्यक्रम के आयोजन के दौरान कार्यकर्ता चाय की चुस्की के साथ राज्य के लोगों के साथ रेडियो पर 'मन की बात' सुनेंगे। उसके अगले दिन 27 नवंबर तथा फिर 29 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चार-चार चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे।
इस दौरान वह सौराष्ट्र और दक्षिण गुजरात के विभिन्न हिस्सों में आठ रैलियों को संबोधित करेंगे। जहां नौ दिसंबर को मतदान होना है। गुजरात भाजपा प्रभारी भूपेंद्र यादव ने संवाददाताओं को बताया कि पीएम मोदी के गुजरात यात्रा से पहले पार्टी चाय के साथ मन की बात के कार्यक्रम का आयोजन करेगी। इसके बाद पार्टी लोगों के साथ जनसंवाद का कार्यक्र म भी आयोजित करेगी।
यूथ कांग्रेस का जिक्र करते हुए बीजेपी नेता ने कहा कि दो दिन पहले पीएम मोदी का मजाक उड़ाया गया था, विपक्षी दल हमेशा से ही आम आदमी की ताकत को खोखला करने की कोशिश करता रहता है।
केंद्रीय मंत्री व भाजपा के मुख्यमंत्री भी करेंगे प्रचार
प्रधानमंत्री मोदी की सभा से पहले 26 और 27 नवंबर को पहले चरण के लिए राज्य के अलग-अलग हिस्सों में भाजपा के कई महत्वपूर्ण नेता रैलियां करेंगे। इन स्टार प्रचारकों में केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह, नीतिन गडकरी, अरुण जेटली और सुषमा स्वराज के साथ भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, वसुंधरा राजे हैं। वहीं कई अन्य भाजपा नेता इस दौरान रैली करेंगे। यादव ने कहा कि हमारे स्टार प्रचारक 26 और 27 नवंबर को सभी 89 सीटों पर प्रचार करेंगे।
27 और 29 नवंबर को पीएम नरेंद्र मोदी आठ रैलियों को करेंगे संबोधित
नाक का सवाल बने गुजरात चुनाव को हर हाल में जीतने के लिए मोदी सरकार पूरा जोर लगा रही है। मोदी सरकार के 50 मंत्री और संगठन के सभी शीर्ष नेता 26 और 27 नवंबर को पूरे राज्य में जनसभाओं के साथ जनसंपर्क चलाएंगे। खुद पीएम मोदी 27 और 29 नवंबर को 4-4 रैलियों को संबोधित करेंगे।
पार्टी के चुनाव अभियान में भाजपा शासित सभी राज्यों के मुख्यमंत्री-उपमुख्यमंत्री और वरिष्ठ नेता भी शिरकत करेंगे। पार्टी सूत्रों के मुताबिक इस क्रम में 26 और 27 नवंबर को राज्य के हर जिले में जनसभा, महा जनसंपर्क जैसे कार्यक्रम आयोजित होंगे। इनकी कमान वरिष्ठ केंद्रीय मंत्रियों और संगठन के वरिष्ठ नेताओं के पास होगी। इसके अलावा मुख्यमंत्रियों के चुनाव प्रचार के लिए भी इलाके चिह्नित कर लिए गए हैं।
पीएम की ताबड़तोड़ रैलियां
केंद्रीय मंत्री और संगठन के वरिष्ठ नेता दूसरे चरण के चुनाव के पहले दो-तीन बार इसी प्रकार पूरे गुजरात को मथेंगे। जहां तक पीएम मोदी का सवाल है तो चुनाव की घोषणा से पूर्व कई बार राज्य की यात्रा कर चुकने के बाद वह 27 नवंबर से चुनाव प्रचार अभियान का आगाज करेंगे।
इस दिन वह अमेरेली, सूरत, भुज और जसदण में तो इसके बाद 29 नवंबर को नवसारी, मोरबी, भावनगर और सोमनाथ में चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे। पार्टी की योजना हर विधानसभा सीट पर पीएम की कम से कम एक रैली कराने की है। इसके अलावा पीएम मोदी चुनिंदा शहरों में रोड शो भी करेंगे।
गौरतलब है कि मिशन 2019 की दिशा और दशा तय करने वाले इस चुनाव में भाजपा की रणनीति किसी भी तरह अपनी सीटों की संख्या में बढ़ोतरी करने की है। हालांकि इस बार उसके सामने कांग्रेस के साथ खड़ी युवा तिकड़ी हार्दिक, अल्पेश और जिग्नेश बड़ी चुनौती बन कर उभरे हैं।
यही कारण है कि भाजपा ने इस चुनाव लड़ाई को पीएम मोदी बनाम अन्य का रूप देने की पूरी कोशिश कर रही है। पार्टी के रणनीतिकारों का इस चुनावी संग्राम के मोदी बनाम अन्य होने पर वह गुजरात गौरव और गुजरात अस्मिता के सहारे जीतने की उम्मीद है।
Next Story
Share it