Janta Ki Awaz
राष्ट्रीय

उत्तर प्रदेश से भेदभाव को लेकर सपा ने किया हंगामा, राज्यसभा स्थगित

उत्तर प्रदेश से भेदभाव को लेकर सपा ने किया हंगामा, राज्यसभा स्थगित
X
नई दिल्ली: केन्द्र सरकार पर उत्तर प्रदेश के हिस्से की राशि जारी करने में भेदभाव का आरोप लगाते हुए समाजवादी पार्टी (सपा) के सदस्यों ने आज राज्यसभा में जमकर हंगामा किया जिसके कारण सदन की कार्यवाही पहले 15 मिनट और फिर बारह बजे तक स्थगित करनी पड़ी। सपा के रामगोपाल यादव ने सदन की कार्यवाही शुरू होते ही कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री, मुख्य सचिव, और मंत्रियों ने केन्द्र सरकार को अनेकों पत्र लिखकर विभिन्न योजनाओं के लिए केन्द्र की ओर से राशि नहीं जारी किये जाने का मुद्दा उठाया।
उन्होंने कहा कि केन्द्र उत्तर प्रदेश के साथ भेदभाव कर रहा है जिससे विभिन्न योजनाओं का काम लटका पडा है। यादव ने कहा कि केन्द्र का कहना है कि राज्य सरकार पैसे को खर्च नहीं कर रही है लेकिन वह कहना चाहते हैं कि यदि उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार होती तो केन्द्र पैसा जारी कर देता। उन्होंने कहा कि यदि सरकार दो तीन दिन में उत्तर प्रदेश के हिस्से का पैसा नहीं जारी करता है तो वह सदन का कामकाज नहीं चलने देंगे।
यादव ने कहा कि केन्द्र सरकार ने सर्व शिक्षा अभियान के तहत उत्तर प्रदेश को 385 करोड रूपये की राशि जारी नहीं की है । इसी तरह अनुसूचित जाति और पिछडे वर्ग के छात्रों की छात्रवृत्ति के 1425 करोड रूपये नहीं दिये गये हैं जिससे 8 लाख छात्र प्रभावित हुए हैं। बाण सागर योजना के तहत भी 1766 रूपये की राशि बकाया है। बाढ प्रबंधन और ओला वृष्टि के लिए भी क्रमश: 152 करोड और 441 करोड रूपये की राशि दी जानी है। प्रधानमंत्री सडक योजना के तहत भी राशि नहीं दिये जाने से सडकों का काम अधूरा पडा है।
इसके बाद सपा के सदस्य आसन के निकट आकर नारेबाजी करने लगे। हंगामे के बीच ही जनता दल यू के अली अनवर अंसारी ने बिहार में बाढ़ का मामला उठाते हुए कहा कि राज्य के 14 जिलों में बाढ़ से तबाही के कारण 35 लाख लोग प्रभावित हुए हैं और बडी संख्या में फसल डूब गई है। केन्द्र सरकार प्रधानमंत्री फसल योजना के तहत आधी राशि जारी नहीं कर रही है जिससे राहत कार्यक्रम भी प्रभावित हो रहे हैं। इसके बाद जद यू के सदस्य भी आसन के पास पहुंचकर नारेबाजी करने लगे।
कांग्रेस के प्रमोद तिवारी ने भी कहा कि केन्द्र सरकार गैर भाजपा राज्यों के साथ भेदभाव कर रही है। उप सभापति पी जे कुरियन ने सदस्यों से अपनी जगहों पर लौटने को कहा लेकिन इसका असर होते नहीं देख उन्होंने सदन की कार्यवाही 15 मिनट के लिए 11 बजकर 35 मिनट तक स्थगित कर दी। कार्यवाही दोबारा शुरू होने पर भी सपा और जद यू सदस्य आसन के निकट जाकर नारे लगाने लगे। उप सभापति ने कहा कि 15 सदस्यों को शून्यकाल में अपने मुद्दे उठाने हैं इसलिए सदस्य शांत होकर अपनी जगहों पर चले जायें।
उन्होंने कहा कि वह शून्यकाल में अपनी बात रखने के लिए नोटिस देने वाले सभी सदस्यों से माफी मांगते हैं कि उन्हें अशांति के कारण इसका मौका नहीं मिल रहा है। उन्होंंने कहा कि हंगामे की इस स्थिति में उनके पास कार्यवाही स्थगित करने के अलावा कोई विकल्प नहीं है। इसके बाद उन्होंने सदन की कार्यवाही 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी । इस कारण से शून्यकाल नहीं हो सका।
Next Story
Share it