Janta Ki Awaz
राष्ट्रीय

केंद्र में शीर्ष नौकरशाह में कई बदलाव, राजीव गॉबा होंगे नए गृह सचिव

केंद्र में शीर्ष नौकरशाह में कई बदलाव, राजीव गॉबा होंगे नए गृह सचिव
X
केंद्र सरकार ने बुधवार शाम को कई शीर्ष अफसरों के पदों में बदलाव की घोषणा की. शहरी विकास मंत्रालय में सचिव आईएएस अध‍िकारी राजीव गॉबा (झारखंड 82 बैच) को नया गृह सचिव बनाया है. वह राजीव महर्ष‍ि की जगह लेंगे जिनका कार्यकाल 30 अगस्त को खत्म हो रहा है.

वर्ल्ड बैंक में कार्यकारी निदेश आईएएस अधिकारी सुभाष चंद गर्ग (राजस्थान 83 बैच) को वित्त मंत्रालय में आर्थ‍िक मामलों के विभाग का सचिव बनाया गया है. इसी प्रकार नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया के चेयरमैन आईएएस युद्धवीर सिंह मलिक सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय में सचिव बनाया गया है.

रक्षा मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव आईएएस रवि कांत (ब‍िहार 84 बैच) को जहाजरानी मंत्रालय में भेजा गया है. इस मंत्रालय में यूपी कैडर के अधिकारी राजीव कुमार के अपने कैडर में वापस जाने की वजह से पद खाली हुआ है. इसके अलावा कई अन्य नौकरशाहों के पदों में भी बदलाव किया गया है.

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री मोदी प्रशासन चलाने में नौकरशाहों की भूमिका को काफी अहम मानते हैं, इसलिए समय-समय पर केंद्र सरकार ऐसे बदलाव करती रहती है. हाल में सिविल सर्विसेज डे पर प्रधानमंत्री मोदी ने नौकरशाहों को यह बात समझाने की कोशिश की थी कि अगर देश में सचमुच परिवर्तन लाना है तो सोच को बदलना होगा. आंकड़ों की बाजीगरी से काम नहीं चलने वाला. हर कदम उठाने से पहले मन में यह सोचना होगा कि क्या हमारे इस काम से देश में कोई सार्थक परिवर्तन होगा या नहीं. सिर्फ दिखाने के लिए काम करने का कोई मतलब नहीं है जब तक उसका कोई असर ना हो.
Next Story
Share it