Janta Ki Awaz
भोजपुरी कहानिया

पुरुआ की भोजपुरी फ़िल्म लघु फ़िल्म "दहेज" रिलीज....

X
पिछले कुछ वर्षों में फिल्म उद्योग में व्यवसायिकता ने अपनी कालिमा कुछ इस प्रकार बिखरी है कि एक समय जो भोजपुरी फिल्म जगत अपनी सांस्कृतिक, पारिवारिक व सामाजिक मूल्यों के लिए जाना जाता था, घर की महिलाओं को सिनेमाघरों में आने को बाध्य कर देता था, अब अश्लीलता और फूहड़ता की स्याह चादर में ढंक गया है । तथाकथित दर्शकों के मांग की आड़ में ऐसे अश्लील भावों, गानों, संवादों के साथ भोजपुरी फिल्मों को परोसा जा रहा है, मानो अश्लीलता व भोजपुरी एक दूसरे के पर्याय बन गए हैं।

परंतु विगत कुछ माह के दौरान इस क्षेत्र में कुछ शुभ संकेत देखने को मिल रहे हैं, जब भोजपुरी फिल्म जगत को अश्लीलता से मुक्त कराने के अभियान में कई एक संस्था व संगठन उठ खड़े हुए हैं। इसके कुछ सुपरिणाम भी देखने को मिल रहे हैं । "पुरुआ भोजपुरिया सांस्कृतिक पुनर्जागरण" मंच भी इन्हीं सद्प्रयासी संगठनों में एक है, जो अपने बहुआयामी प्रयासों के जरिए भोजपुरी फिल्म जगत में अश्लीलता के शमन की दिशा में अग्रसर है। 'धियापूता' और 'भोर' घर की सफल प्रस्तुति के बाद अब 'पुरुआ' की नवीनतम प्रस्तुति लघु फिल्म 'दहेज' है, जो 27.04.2018 को Youtube पर रिलीज हुई है।

नवोदित निर्देशक राकेश विक्रम सिंह के निर्देशन में निर्मित इस 'दहेज' फिल्म में सामाजिक स्टेटस की दुहाई देकर सत्य प्रकाश और उनके बेटे विजय जैसे दहेज के लोभियों की मंशा पर प्रहार किया गया है। साथ ही, गुड़िया जैसी समाज की शिक्षित एवं साहसी लड़की के जरिए एक ठोस संदेश देने का प्रयास किया गया है, जो "गलत को ना" कहने की हिम्मत रखती है। वहीं अभी चंद्रभूषण और संजय आदर्शवादी लोग भी है जो शिक्षा और संस्कार को ही दहेज मानने में विश्वास करते हैं ।

दहेज के कारण प्रतिकूल परिस्थितियों में एक मामूली प्राइवेट नौकरी करने वाले संजय से गुड़िया की शादी हो जाती है, जबकि गुड़िया को ठुकरा कर दहेज के लोभ में विजय एक कम पढ़ी-लिखी लड़की से शादी कर लेता है । इसके बाद घटनाक्रम में एक नाटकीय मोड़ आता है, कहानी को एक नई दिशा प्रदान करता है।

फिल्म में दृश्य बड़ी तेजी से बदलता है , मुख्य बिंदुओं को समेटने का प्रयास करता है। बैकग्राउंड म्युज़िक भी ठीक-ठाक हैं। खासतौर पर बाइक-कार के भीड़ंत के समय।
अदाकारी की बात करें, तो कमोबेश फिल्म के सभी मुख्य किरदार अपना सर्वोत्तम देने का प्रयास करते दिख रहे हैं। परंतु, चंद्रभूषण और गुड़िया की मां के किरदार में क्रमशः कृष्ण कुमार उपाध्याय और संगीता सिंह की अदाकारी में एक परिपक्वता और स्वाभाविकता झलकती है।

सच कहा जाए तो दहेज जैसे रिपीटेड विषय, जिसमें शिक्षा अऔर सशक्तिकरण जैसे तत्व शामिल हो, को 16 मिनट के कम समय में समेटना न केवल चुनौतीपूर्ण है, बल्कि जोखिम भरा भी है। इसके बावजूद, इसमें शक की कोई गुंजाइश नहीं है कि राकेश विक्रम सिंह और उनकी टीम ने बखूबी अपना काम किया है। कहानीकार धनंजय तिवारी भी इसके लिए बधाई के पात्र हैं।
एक प्रकार से कहा जा सकता है कि 'पुरुआ' ने भोजपुरी सिनेमा में अश्लीलता को प्रश्रय देने वालों को आईना दिखाने का काम किया है। साथ ही भोजपुरी दर्शक वर्ग के समक्ष एक साफ-सुथरा विकल्प देने का सार्थक प्रयास किया है।
Next Story
Share it