Janta Ki Awaz
लेख

नियमों की वजह से बाहर हुए महेंद्र सिंह धौनी,लगातार खेलते हैं तो उन्‍हें कॉन्‍ट्रैक्‍ट में फिर से जगह मिल जाएगी

नियमों की वजह से बाहर हुए महेंद्र सिंह धौनी,लगातार खेलते हैं तो उन्‍हें कॉन्‍ट्रैक्‍ट में फिर से जगह मिल जाएगी
X

बीसीसीआइ ने ये बात स्पष्ट कर दी है कि नियमों के आधार पर धौनी को सालाना अनुबंध से बाहर किया है, जिसकी सूचना उन्हें पहले ही दे दी गई थी। हालांकि, आगे अगर धौनी क्रिकेट में वापसी करते हैं और लगातार खेलते हैं तो उन्‍हें कॉन्‍ट्रैक्‍ट में फिर से जगह मिल जाएगी। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के मौजूदा नियम के तहत उसी खिलाड़ी को केंद्रीय अनुबंध में शामिल किया जाता है जिसने कम से कम तीन टेस्ट या आठ वनडे खेले हों। इसके अलावा इसमें टी20 मैच खेलना भी शामिल है जो साल में होने वाले मैचों पर निर्भर करता है।

बीसीसीआइ के एक बड़े अधिकारी ने पीटीआइ से बात करते हुए कहा है कि अगर धौनी ऑस्‍ट्रेलिया में होने वाले टी20 वर्ल्‍ड कप या इससे पहले टीम इंडिया में आते हैं तो उन्‍हें मैचों के आधार पर कॉन्‍ट्रैक्‍ट दिया जाएगा। बोर्ड के अधिकारी ने कहा है कि धौनी को निकाला नहीं है, बल्कि उनको नियमों के आधार पर कॉन्ट्रैक्ट से बाहर रखा है। वहीं, धौनी के संन्यास पर उन्होंने कहा है कि 'इस बारे में तो महेंद्र सिंह धौनी खुद ही बता सकते हैं।'

बोर्ड के अधिकारी ने कहा है, "सितंबर में एशिया कप होना है और यदि धौनी कुछ मैच खेलते हैं तो वह अपनेआप कॉन्‍ट्रैक्‍ट में आ जाएंगे। ऐसा नहीं है कि अच्‍छे खिलाड़ी के लिए उन्‍हें निकाला गया है। ऐसा इसलिए हुआ है क्योंकि वे कॉन्‍ट्रैक्‍ट की शर्तों को पूरा नहीं कर रहे थे, क्‍योंकि वे जुलाई के बाद से एक भी अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेले हैं। यहां मैं स्पष्ट करना चाहता हूं कि बीसीसीआई के शीर्ष पदाधिकारियों में से एक ने धौनी से बात करके उन्हें केंद्रीय अनुबंधों के बारे में बताया था।"

Next Story
Share it