Janta Ki Awaz
लेख

जनता के बीच हार चूकी भाजपा का ई वी एम ही सहारा, बैलेट से हों आम चुनाव 2019

जनता के बीच हार चूकी भाजपा का ई वी एम ही सहारा, बैलेट से हों आम चुनाव 2019
X

झूठ बोलकर जुमलेबाजी के दम पर सत्ता पर काबिज होने वाली भाजपा जनता के बीच हार चुकी है जनता भाजपा के झूठ,धोखे व जुमले का जवाब देने के लिए पूरी तरह तैयार है स्वतंत्र भारत के इतिहास में इतना बड़ा झूठ किसी सरकार ने नहीं बोला जितना बड़ा झूठ भारतीय जनता पार्टी ने देश व जनता से बोला ! भाजपा ने अपने झूठ को जुमला साबुन के जरिए धोने का प्रयास किया लेकिन जनता के बीच उनका असली चेहरा बेनकाब हो चुका है नोजवान जान चुका है कि भाजपा ने नोजवानो को नोकरी देने के नाम पर सिर्फ नोटंकी की है, व्यापारी जान चुका है कि उसको जी ऐस टी के नाम पर व्यापारी से अपराधी बनाने की साज़िश की है, किसान जान चुका है कि कर्जमाफी के नाम पर उसके साथ ठगी की है और जनता जान चुकी है कि नोटबन्दी के नाम पर मोदी सरकार ने उससे लूट की है सरकार के हर ज़ुल्म का जवाब देने के लिए जनता 2019 के आम चुनाव का बेसब्री से इन्तिज़ार कर रही है भाजपा जान चुकी है कि उसने जनविश्वास खो दिया है और वह 2019 में सत्ता और जनता दोनो से बेदखल होने जा रही है इसलिए उसको सिर्फ ई वी एम का ही आसरा बचा है

जनमत का सम्मान करना एवं लोकतांत्रिक व्यवस्था क़ायम रखना हर राजनीतिक दल की ज़िम्मेदारी है जनमत का गला घोंटकर कोई दल जिंदा नही रह सकता माननीय अखिलेश यादव जी ने ई वी एम के खिलाफ जो जनांदोलन का निर्णय लिया है देश के सभी राजनीतिक दलों को उनके इस निर्णय का समर्थन करना चाहिए ताकि देश का लोकतंत्र मजबूत हो भारतीय जनता पार्टी ने अघोषित आपातकाल के हालात बना दिए हैं कोई दल सीधे तौर पर भाजपा से लड़ने की स्थिति में नहीं है माननीय अखिलेश यादव ने ईवीएम के नाम पर जन-आंदोलन का ऐलान कर भाजपा खेमे में खलबली मचा दी है भारतीय जनता पार्टी जानती है कि जनमानस के मुद्दे पर लड़ने का साहस सिर्फ समाजवादियों में है समाजवादियों का इतिहास रहा है कि उन्होंने हमेशा लोकतंत्र की रक्षा और जनसामान्य के हित के लिए जेल की कालकोठरियों को अपना ठिकाना बनाया है समाजवादी जेल जाने व लाठी डंडे खाने से नही डरते समाजवादी सीधे तौर पर फासिस्ट ताकतों से लड़ने के लिए तैयार हैं सभी राजनीतिक दलों को संगठित होकर सरकार एवं चुनाव आयोग को विवश करना चाहिए की 2019 का आम चुनाव सिर्फ बैलेट से हो ना कि ईवीएम से ! ईवीएम से चुनाव हुआ तो जनता हार जाएगी और बैलेट से चुनाव हुआ तो भाजपा हार जाएगी चुनाव आयोग एवं सरकार को जन भावनाओं का सम्मान करते हुए आम चुनाव 2019 बैलेट से कराने चाहिए ताकि लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा हो सके


हाजी तालिब अंसारी

Next Story
Share it