Janta Ki Awaz
लेख

कंबोडिया में दीपक को दोहरा सम्मान

कंबोडिया में दीपक को दोहरा सम्मान
X


बो मेंग जन दूत अवार्ड गौरव की बात- मिश्र,

हिंदी व भारत की लड़ाई और ताकत से लड़ेंगे- दीपक,

संयुक्त राष्ट्र हिंदी जन अभियान के अध्यक्ष व प्रसपा मुख्य प्रवक्ता दीपक मिश्र को कंबोडिया हिंदी सोंगूम ( समाज ) द्वारा हिंदी जन दूत सम्मान से सम्मानित किया जाएगा । यह जानकारी कंबोडिया हिंदी सोंगूम के अध्यक्ष हरप्रवेश ग्रेवाल व महासचिव सेमनान ने ईमेल व व्हाट्सएप (+855-966428103) द्वारा दी गई । साथ ही साथ दीपक को कंबोडिया में बो मेंग एवार्ड भी दिया जाएगा । दोहरे सम्मान से प्रसन्न श्री मिश्र ने बताया कि बो मेंग जैसे बड़े क्रांतिकारी व लेखक के नाम से एवार्ड पाना सौभाग्य की बात है । उनका कंबोडिया में वही सम्मान है जो भारत में राम मनोहर लोहिया व लोकनायक जयप्रकाश का है । इन सम्मानों से से हिंदी के अभियान को और अधिक ताकत मिलेगी । दीपक ने कहा कि हिंदी को संयुक्त राष्ट्र संघ की आधिकारिक भाषा का दर्जा हरहाल मिलना चाहिए । फ्रेंच, अरबिया व रूसी हिंदी से छोटी होने के बावजूद यूएनओ की आधिकारिक भाषा हैं पर हिंदी इस महत्वपूर्ण अधिकार से वंचित है । हिंदी ही नहीं भारत भी संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद का स्थायी सदस्यता से महरुम है । हिंदी व भारत की लड़ाई लड़ना हम सभी का कर्तव्य है क्योंकि भारत व हिंदी वैश्विक सांस्कृतिक उपनिवेशवाद का शिकार हो रही हैं । कंबोडिया प्रवास के दौरान दीपक ने बो मेंग से विचार विनिमय व संवाद किया था । कंबोडिया में हिंदी सत्याग्रह के बाद श्री मेंग ने दो अगस्त 2919 को दीपक को गांधीवादी योद्धा की संज्ञा देते हुए अपनी पुस्तक आशीर्वाद स्वरूप दी थी । उल्लेखनीय है कि दीपक मिश्र हिंदी को वैश्विक स्तर पर सशक्त करने व हिंदी को संयुक्त राष्ट्र में आधिकारिक दर्जा दिलाने की लड़ाई लड़ रहे हैं । हिंदी के लिए सत्याग्रह व कंबोडिया में संयुक्त राष्ट्र दूतावास का घेराव करते हुए श्री मिश्र गिरफ्तार भी चुके हैं । कोविड के कारण अभी आवागमन बाधित है, जैसे ही यात्रायें प्रारम्भ होगी , दीपक सम्मान लेने कम्बोडिया जायेंगे । दीपक ने कहा कि सम्मान राशि का आधा कम्बोडिया के कुपोषित बच्चों पर खर्च करेंगे ।शेष राशि का आधे में हिंदी अभियान का साहित्य प्रकाशित होगा और जो बचेगा उसे हिंदीसेवियों में वितरित करेंगे । दोनों सम्मान सभी हिंदी के सेनानियों व सिपाहियों को समर्पित हैं ।

Next Story
Share it